ये 6 लोग तस्करी के लिये अपना चुके हैं अनोखे तरीके, कोई बना विकलांग तो किसी ने लगाया विग

दोस्तों जैसे-जैसे ज़माना बदल रहा है तस्करी करने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। इसलिये अकसर इसे लेकर अजीबोगरीब ख़बरें भी सामने आती रहती हैं। बीते कुछ समय से जिस तरह लोग सोने-चांदी और रुपयों की तरस्करी कर रहे हैं, सुनकर काफी आश्चर्य होता है। मगर उन्हें शायद ये नहीं पता होगा कि चोर कितना ही होशियार क्यों न हो पुलिस की कैद में आ ही जाता है। तो चलिए जानते हैं अब तक किन-किन तरीकों से तस्करी की जा चुकी है।


1. मूंगफली और बिस्कुट में छिपा कर ले जा रहा था 45 लाख की विदेशी करेंसी 


दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर दुबई जा रहे एक यात्री पर सुरक्षा बलों को जब शक़ हुआ तो उन्होंने उसे जांच के लिए साथ चलने को कहा। यहां जब सीआईएसएफ़ के कर्मचारियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास 45 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद हुई और हैरानी की बात ये है कि उसने इस विदेशी मुद्रा को मूंगफली, बिस्कुट के पैकट और पके हुए मटन के अंदर छिपा रखा था।


 






Third party image reference

2. सोने की तस्करी के लिए व्हीलचेयर पर बैठ कर विकलांग बन जाता था।


ये ख़बर जून 2017 की है, AIU के अधिकारियों ने गुप्त सूचना मिलने पर छान-बीन चालू की थी। जांच करते वक़्त AIU के अधिकारियों ने व्हीलचेयर पर जा रहे एक यात्री की तलाशी की और जांच में निमिशा नामक यात्री के पास से आठ सोने की ईंट मिलीं, जिनका कुल वज़न करीब 660 ग्राम और कीमत 19,80,000 रुपये था। निमिशा ने ये ईंट आपनी पैंट और वॉलेट में छिपा कर रखी थी। इस व्यक्ति का गुजरात में इलेक्ट्रॉनिक और फ़र्नीचर का व्यापार था और वो व्हीलचेयर का इस्तेमाल कस्टम से बचने के लिए करता था।


 






Third party image reference

3. विग के ज़रिये हो रही थी सोने की तस्करी 


अक्टूबर 2019 में कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक युवक को गिरफ़्तार किया था। नौशाद नामक ये युवक मलापुर्रम का रहने वाला था और नक़ली विग में सोना छिपा के ले जा रहा था।गिरफ़्तारी के वक़्त उसकी विग से लगभग 1.13 किलोग्राम सोना मिला था।


 






Third party image reference

4. पेस्ट और पाउडर के आकार में सोने की तस्करी 


ये ख़बर 13 जुलाई 2019 अमृतसर एयरपोर्ट की है। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख़्स काले टेप के ज़रिये शरीर पर 6 कैप्सूल चिपकाये हुए था। पाउडर और पेस्ट के रूप में सोने की तस्करी कर रहे इस शख़्स का नाम मोहम्मद जिलानी था जो कि बिहार के मधुबनी का रहने वाला था। वो दुबई से अमृतसर पहुंचा ही था कि एयर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने उसे 717.440 ग्राम सोने का साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।


 






Third party image reference

5. नक़ली नितंबों के ज़रिये हो रही थी कोकीन की तस्करी 


2018 में लिस्बन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक शख़्स को कोकीन के साथ पकड़ा गया था। पुर्तगाल के इस शख़्स ने कोकीन की तस्करी के लिये नक़ली नितंबों को यूज़ किया था और उसके पास से करीब 1 किलोग्राम कोकीन ज़ब्त की गई थी।


 






Third party image reference

6. ब्रा में सोना 


ये घटना 22 सितबंर 2019 की है, जब इंदिरा गांधी इंटनेशनल हवाई अड्डे पर एक शख़्स को तस्करी के ज़ुर्म में गिरफ़्तार किया गया था। सोने की तस्करी के लिये ये आदमी महिलाओं के अंडर गारमेंट्स और पर्स का यूज़ करता था और इस शख़्स के पास से लगभग 30 लाख रुपये का सोना मिला था।