भारत के इस गांव में है सबसे ज्यादा बैंक, सड़क पर चलती है मर्सिडीज और BMW कार

दोस्तो गांव का जिक्र करते ही धूल भरे रास्ते, बैल या घोड़ा गाड़ी, कच्चे-पक्के मकान और दूर तक नजर आते खेतों की तस्वीर ही दिमाग में आती हैं। दोस्तो आज हम आपको भारत के धर्माज गांव के बारें में बताने जा रहे है जो गुजरात के आणंद जिले में है। दोस्तो इस गांव को भारत का सबसे अमीर गांव कहा जाता है।






https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/other-cities/know-about-richest-indian-village-dharmaj-in-anand-gujarat/articleshow/67460103.cms

दोस्तो धर्मज गांव को एनआरआई का गांव भी कहा जाता है, जहां हर घर से एक व्यक्ति विदेश में काम-धंधा करता है। हर परिवार में एक भाई गांव में रहकर खेती करता है, तो दूसरा विदेश में जाकर पैसे कमाता है। दोस्तो इस गांव में मर्सिडीज, बीएमडब्लू जैसी महंगी गाड़ियां और चौक-चौराहों पर मैक्डॉनल्ड जैसे रेस्टॉरेंट मिल जाएंगे।






https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/other-cities/know-about-richest-indian-village-dharmaj-in-anand-gujarat/articleshow/67460103.cms

जानकारी के लिए हम आपको बतो दे कि गुजरात के आणंद जिले का धर्माज गांव आज भारत के धनी गांवों में शामिल है। बता दे कि इस गांव की आबादी लगभग 11000 है। दोस्तो इस गांव के ज्यादातर लोग विदेशों में बिजनेस करते हैं। दोस्तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव में कुल 13 बैंक हैं।






https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/other-cities/know-about-richest-indian-village-dharmaj-in-anand-gujarat/articleshow/67460103.cms

बता दे कि इस गांव के 1,700 परिवारों के सदस्य ब्रिटेन में रहते हैं, जबकि 300 के परिवार अमेरिका में, 160 के न्यूजीलैंड में, 200 के कनाडा में और 60 परिवारों के सदस्य ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। कुल मिलाकर यहां 3,120 परिवार विदेश में रहते हैं और झोली भर भरकर गाँव में पैसा भेजते हैं।