यूपी के इस जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, फिर मिले नए मरीज

मेरठ: महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे है। प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते मामलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मेरठ जिले में दो दिनों की शांति के बाद आज फिर दो पॉजिटिव केस सामने आये है। जिन्हें मिलाकर अब मेरठ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 34 पहुंच चुकी है।


 


कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मामले आए सामने


 


मेरठ में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मामले सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34 हो गया है।


दो दिनों से नहीं आया था एक भी पॉजिटिव केस


 


सोमवार को 74 सैंपल की रिपोर्ट में आयी थी, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। जिला सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया मंगलवार को 2304 टीमों ने 372084 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 642 संदिग्ध पाये गये है। जिन्हें होम कोरंटिन कर दिया गया है।